अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की देश में जातिगत आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग  

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने देश में जातिगत आरक्षण की नीति पर सवाल उठाते हुए इसे आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग की है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र तंवर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आज जरूरत इस बात की

Jun 22, 2025 - 16:04
 0  15
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की देश में जातिगत आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    22-06-2025

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने देश में जातिगत आरक्षण की नीति पर सवाल उठाते हुए इसे आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग की है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र तंवर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि समाज में समरसता लाई जाए, जो केवल आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्गों को समान अवसर देने से ही संभव है।

महेंद्र तंवर ने कहा कि जाति के आधार पर आरक्षण का लाभ एक ही परिवार की कई पीढ़ियां उठा चुकी है लेकिन अन्य वर्गों के लोगों को भी आरक्षण की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई महापुरुषों के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। 

जिससे युवा पीढ़ी भ्रमित हो रही है। सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और ऐसी विकृतियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। महेंद्र तंवर ने यह भी मांग की कि देशभर में ‘राजपूत कल्याण बोर्ड’ की स्थापना की जाए, ताकि क्षत्रिय समाज की सामाजिक व आर्थिक समस्याओं का समाधान हो सके। 

इसके साथ ही सभी राज्यों में स्वर्ण आयोग का गठन किया जाए, ताकि सामान्य वर्ग की आवाज भी सुनी जा सके। उन्होंने कहा कि सामाजिक संतुलन और एकता बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आरक्षण नीति पर पुनर्विचार हो और इसे जाति नहीं बल्कि आर्थिक स्थिति के आधार पर लागू किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow