नाथपा-झाकड़ी बांध में जल प्रवाह बढऩे के चलते प्रशासन ने नदी से उचित दूरी बनाए रखने का किया आह्वान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-07-2025
सतलुज नदी का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है। ऐसे में सतलुज नदी के किनारे जाना जोखिम भरा हो सकता है। रामपुर के नाथपा-झाकड़ी बांध में जल प्रवाह बढऩे के चलते प्रशासन ने लोगों को नदी से उचित दूरी बनाए रखने का आह्वान किया है। साथ ही विकास खंड कार्यालय, पुलिस, राजस्व और एनएचएआई के अधिकारियों से जागरुकता फैलाने और लोगों को सतर्क करने की अपील की है।
आज सुबह से रेडियल गेट के माध्यम से लगभग 50 क्यूमेक्स अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है। नाथपा बांध से बहाव में कुल संभावित डिस्चार्ज करीब 124 क्यूमेक्स तक पहुंच सकता है। यदि जल प्रवाह और बढ़ा, तो अतिरिक्त पानी और भी छोड़ा जा सकता है।
जिला प्रशासन ने खंड विकास अधिकारी, पुलिस, राजस्व और राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आम लोगों को सतर्क करें कि वे सतलुज नदी के आसपास न जाएं, क्योंकि नाथपा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे जान-माल को खतरा हो सकता है।
उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे स्वयं भी सतर्क रहें और दूसरों को भी सतलुज नदी से दूर रहने की सलाह दें। किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए सतर्कता बरतना आवश्यक है। लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता वाहन के माध्यम से लाउड स्पीकर से लोगों को सतलुज नदी से दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






