दशमेश रोटी बैंक की सेवा मुहिम जारी,55 जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन
गुरु गोबिंद सिंह महाराज की आपार कृपा से दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से आज आधा दर्जन गांव के करीब 55 से अधिक जरूरतमंद गरीब निर्धन परिवारों को घर द्वार पर पहुंचकर महीने भर का राशन मुहैया करवाया गया

पिछले 8 सालों से जरूरतमन्द लोगों की सेवा कर रहा रोटी बैंक
महीने भर का आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड तेल आदि करवाया उपलब्ध
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-05-2025
गुरु गोबिंद सिंह महाराज की आपार कृपा से दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से आज आधा दर्जन गांव के करीब 55 से अधिक जरूरतमंद गरीब निर्धन परिवारों को घर द्वार पर पहुंचकर महीने भर का राशन मुहैया करवाया गया है।
मीडिया से बात करते हुए दशमेश रोटी बैंक की सचिव सतिंदर कौर ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा रही। प्रत्येक माह बीते 8 वर्षों से दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों को महीने भर का राशन घर द्वार पर मुहैया करवाने का काम कर रहा है।
आज दशमेश रोटी बैंक ग्रामीण इलाकों तक पहुंचकर सर्वे के माध्यम से गरीब जरूरतमंद लोगों को चयनित किया जाता है और महीने भर का राशन उन्हें घर द्वार पर मुहैया करवाता है।
उन्होंने कहा कि आज धौलाकुआं के गांव पलौड़ी, घुंगलो हरिपुरखोल आदि गांव में जरूरतमंद गरीब निर्धन 55 परिवारों तक यह मदद पहुंचाई गई है। उन्होंने बताया कि यहां आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड तेल आदि अन्य खाद्य सामग्री महीने भर की उपलब्ध करवाई गई है।
What's Your Reaction?






