दो लोगों ने युवक की गर्दन पर बुझाई सुलगती सिगरेट , मारपीट में शिकायतकर्त्ता के हाथ का अंगूठा टूटा
गघाटी के भल्याणी गांव में 2 लोगों ने एक युवक की गर्दन पर सुलगती सिगरेट बुझा दी। इस बात को लेकर हुई मारपीट में शिकायतकर्ता के बाएं हाथ का अंगूठा टूट गया। पुलिस के अनुसार भल्याणी के सुनील ठाकुर ने शिकायत में कहा है कि शाम को वह अपनी दुकान से घर लौट रहा था तो रास्ते में 2 लोगों ने उसकी गर्दन पर सुलगती हुई सिगरेट बुझा दी

What's Your Reaction?






