प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने वन विभाग की 50 साइटों का किया चयन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-01-2025
हिमाचल प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पहले चरण में वन विभाग की 50 साइटों का चयन किया है। इन्हें विकसित करने को लेकर सरकार जल्द टेंडर करेगी। इस वर्ष सरकार का ईको टूरिज्म से 200 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्रित करने का लक्ष्य है।
सरकार ईको टूरिज्म के तहत वन विभाग के विभिन्न विश्राम गृहों को अपग्रेड करने जा रही है। इसको लेकर हट निर्माण के अलावा ट्रैकिंग, कैंपिंग साइटों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
शुरुआती चरण में कुल्लू, मंडी, सिरमौर, कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा आदि जिलों से विभाग की ऐसी 50 साइटों का चयन किया गया है, जहां पर्यटन की अधिक संभावनाएं हैं। इन साइटों को विकसित करने के लिए जल्द टेंडर किए जाएंगे। इसके तहत पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।
विभाग के अनुसार फिलहाल दूसरे राज्यों व देशों से आने वाले पर्यटकों के लिए विश्राम गृहों में ठहरने को लेकर ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है। इसका अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। धर्मशाला, कुल्लू, मंडी आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बुकिंग मिल रही है। विभाग के विश्राम गृह एक दिन भी खाली नहीं रह रहे हैं। खासकर महाराष्ट्र, मुम्बई, दिल्ली आदि क्षेत्रों से भारी संख्या में पर्यटक यहां ठहर रहे हैं।
What's Your Reaction?