हिमाचल इंस्टीट्यूट में मार्केटिंग और सेल्स पर वेबिनार , अंबीवेदा सप्लीमेंट्स के निदेशक ने बताईं बारीकियां

हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी ने बीफार्म छात्रों के लिए फार्मा मार्केटिंग और सेल्स पर एक वेबिनार सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस सत्र में अंबी वेदा सप्लीमेंट्स के निदेशक विपिन एस मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। यह वेबिनार संस्थान के निदेशक डाक्टर प्रीति गुप्ता और संस्थान प्रमुख डाक्टर रमनदीप सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया

Feb 15, 2025 - 18:31
Feb 15, 2025 - 18:57
 0  16
हिमाचल इंस्टीट्यूट में मार्केटिंग और सेल्स पर वेबिनार , अंबीवेदा सप्लीमेंट्स के निदेशक ने बताईं बारीकियां

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  15-02-2025

हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी ने बीफार्म छात्रों के लिए फार्मा मार्केटिंग और सेल्स पर एक वेबिनार सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस सत्र में अंबी वेदा सप्लीमेंट्स के निदेशक विपिन एस मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। यह वेबिनार संस्थान के निदेशक डाक्टर प्रीति गुप्ता और संस्थान प्रमुख डाक्टर रमनदीप सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। 
वेबिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को फार्मा मार्केटिंग की रणनीतियों, बिक्री तकनीकों और इस क्षेत्र में करियर के अवसरों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। इस दौरान बिपिन एस ने फार्मास्युटिकल उद्योग में उभरते रुझानों, डिजिटल मार्केटिंग की भूमिका और नैतिक प्रचार रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों के साथ इंटरेक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी किया, जहां छात्रों ने फार्मा सेल्स इंडस्ट्री की चुनौतियों और अवसरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। 
सत्र के दौरान विपिन एस ने अपने व्यावहारिक अनुभव साझा किए और वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से उद्योग की कार्यप्रणाली को समझाया। उन्होंने छात्रों को फार्मा मार्केटिंग और सेल्स में करियर की संभावनाओं के बारे में बताया और कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया। वेबिनार से फार्मा उद्योग की व्यावसायिक रणनीतियों और करियर के विकास की संभावनाओं की जानकारी प्राप्त हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow