1 लाख 64 हज़ार 981 शिशुओं, बच्चों तथा किशोरों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल : डीसी
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि इस कृमि संक्रमण मुक्ति अभियान के दूसरे चरण के तहत 20 फरवरी को जिला भर के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में 164981 बच्चों एवं किशोरों को कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल दी जाएगी जो कृमि संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद करती है। इसी तरह एक से 5 वर्ष के 48467 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 15-02-2025
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि इस कृमि संक्रमण मुक्ति अभियान के दूसरे चरण के तहत 20 फरवरी को जिला भर के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में 164981 बच्चों एवं किशोरों को कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल दी जाएगी जो कृमि संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद करती है। इसी तरह एक से 5 वर्ष के 48467 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी कारण 20 फरवरी को कोई बच्चा या किशोर खुराक नही ले पाता है तो स्वास्थ्य विभाग 27 फरवरी को मोप अप राउंड के तहत बच्चे को खुराक पिलाना सुनिश्चित बनाएगा। उपायुक्त ने अभियान के तहत विभिन्न विभागीय अधिकारियों और संस्थाओं की भूमिका एवं उत्तरदायित्व को लेकर पंचायती राज संस्थाओं से ग्रामीण स्तर पर जानकारी और जागरूकता को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को इस दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका सुनिश्चित बनाने को कहा।
उपायुक्त ने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा से सभी स्कूली विद्यार्थियों की सौ प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित बनाने को भी निर्देशित किया। जिला एवं खंड स्तर पर अभियान के दौरान प्रभावी निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने तथा लक्ष्य प्राप्ति को लेकर भी मुकेश रेपसवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक का संचालन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी विपिन ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कमल किशोर शर्मा, ओएसडी उमाकांत आनंद व विभिन्न ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






