नाहन डाईट के खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन, रोशन किया सिरमौर का नाम
प्रदेश के जिला चंबा में 25 मार्च से 27 मार्च 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय अंतर-डाईट खेलकूद प्रतियोगिता में डाईट नाहन के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर कई पुरस्कार अपने नाम किए

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-03-2025
प्रदेश के जिला चंबा में 25 मार्च से 27 मार्च 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय अंतर-डाईट खेलकूद प्रतियोगिता में डाईट नाहन के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर कई पुरस्कार अपने नाम किए।
800 मीटर दौड़ में डाईट सिरमौर के प्रियांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि लंबी कूद में विभूति ने द्वितीय स्थान और ध्रुव ने प्रथम स्थान हासिल किया। लंबी कूद में ही साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर डाईट सिरमौर का परचम लहराया।
400 मीटर दौड़ में डाईट सिरमौर के निशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो में गौरव ने प्रथम स्थान और उमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में संतोष ने द्वितीय और मनीषा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
खेलकूद प्रभारी नागेंद्र ठाकुर ने बताया कि डाइट सिरमौर का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय शारीरिक शिक्षक नरेश, विनोद कुमार और हरबंस सिंह को दिया, जिनका सहयोग इस सफलता में महत्वपूर्ण रहा।
इस प्रतियोगिता में डाइट सिरमौर के डीएलएड (D.El.Ed) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के कुल 35 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। शिक्षा उप-निदेशक (गुणवत्ता) एवं जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता तथा डाइट सिरमौर के प्रधानाचार्य राजीव ठाकुर ने इस अभूतपूर्व सफलता पर सभी प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों को बधाई दी।
What's Your Reaction?






