तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ चुनाव: प्रधान पद पर ठाकुर बनाम ठाकुर, 30 जनवरी को होगा मतदान
हिमाचल प्रदेश विधान सभा तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनाव सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, जिसके साथ ही चुनावी माहौल तेज़
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-01-2026
हिमाचल प्रदेश विधान सभा तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनाव सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, जिसके साथ ही चुनावी माहौल तेज़ हो गया है।
प्रधान (अध्यक्ष) पद के लिए अर्की क्षेत्र के दो स्थायी निवासी सुरेंद्र कुमार और दीपक ठाकुर आमने-सामने हैं। दोनों प्रत्याशियों ने कर्मचारियों से समर्थन प्राप्त करने के लिए अपनी-अपनी वोट अपीलें जारी की हैं।
सुरेंद्र कुमार ने अपनी अपील में पारदर्शिता, लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली और General Body की सामूहिक भागीदारी को संगठन की प्राथमिकता बताया है, जबकि दीपक ठाकुर ने कर्मचारियों की एकता, स्वाभिमान और अधिकारों की सशक्त लड़ाई को अपना प्रमुख मुद्दा बनाया है।
अन्य पदों में उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सलाहकार, वरिष्ठ सदस्य एवं चार कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए प्रत्येक पद पर एक-एक नामांकन दाखिल किया गया है। चुनाव कार्यक्रम : नामांकन: 27–28 जनवरी, जांच व वापसी: 29 जनवरी, मतदान: 30 जनवरी (11 से 4 बजे),परिणाम: 30 जनवरी को 4:30 बजे के बाद।
चुनाव अधिकारियों के अनुसार पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और संघ के नियमों के अनुरूप संपन्न कराई जाएगी। संघ के चुनावों को लेकर कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
What's Your Reaction?


