संजौली मस्जिद मामले में सेशन कोर्ट ने फैसले पर लगाई रोक

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद मामले में जिला अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। जिसमें अदालत ने नगर निगम शिमला आयुक्त कोर्ट के फैसले पर स्टे लगाते हुए अगली सुनवाई के लिए 29 मई 2025 की तिथि तय

May 26, 2025 - 15:51
 0  47
संजौली मस्जिद मामले में सेशन कोर्ट ने फैसले पर लगाई रोक

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     26-05-2025

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद मामले में जिला अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। जिसमें अदालत ने नगर निगम शिमला आयुक्त कोर्ट के फैसले पर स्टे लगाते हुए अगली सुनवाई के लिए 29 मई 2025 की तिथि तय की है। 29 मई की सुनवाई में शिमला नगर निगम को जवाब फाइल करना है।

निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने 3 मई 2025 को पूरी मस्जिद को गैर कानूनी बताते हुए इसकी निचली दो मंजिल भी तोड़ने के आदेश दिए थे। मस्जिद की ऊपर की तीन मंजिल को तोड़ने के आदेश बीते साल 5 अक्तूबर को दिए जा चुके हैं। 

निगम आयुक्त ने इसे तोड़ने के आदेश देने से पहले वक्फ बोर्ड को कई बार मस्जिद की जमीन पर मालिकाना हक के कागज देने और मस्जिद का नक्शा देने का मौका दिया, लेकिन वक्फ बोर्ड इसका कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow