सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियां अंतिम रूप में प्रकाशित : डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिमला जिला के समस्त आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 1 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर पूर्ण हो चुका है तथा आयोग के पूर्व अनुमोदन से फोटोयुक्त मतदाता सूची-2025 06 जनवरी 2025 को अन्तिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-01-2025
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिमला जिला के समस्त आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 1 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर पूर्ण हो चुका है तथा आयोग के पूर्व अनुमोदन से फोटोयुक्त मतदाता सूची-2025 06 जनवरी 2025 को अन्तिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के समय जिला की मतदाता सूची में कुल 5,95,918 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान 7765 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं तथा 4852 मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन, दोहरे पंजीकरण आदि के कारण मतदाता सूचियों से अपमार्जित किए गए हैं।
What's Your Reaction?