प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर एसएफआई ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन 

एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

Jun 26, 2025 - 15:59
 0  13
प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर एसएफआई ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      26-06-2025

एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। छात्र मांगों पर विस्तार से बात रखते हुए एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर सह  सचिव कामरेड आशीष ने बताया कि 2013 के बाद से   हिमाचल प्रदेश के अंदर  छात्र संघ चुनाव बंद हैं जिस वजह से छात्र राजनीति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। 

छात्रों को उनका प्रतिनिधित्व न मिल पाने के कारण छात्र अपनी मांगे सही तरीके से प्रशासन के सम्मुख नहीं रख पाते हैं और जिस कारण वर्तमान समय में छात्र राजनीति का स्वरूप लगातार बदलता जा रहा है अतः स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया साफ तौर पर यह मांग करती है कि छात्रों के जनवादी अधिकार प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव को शीघ्र अति शीघ्र बहाल किया जाए ताकि छात्र राजनीति को वर्तमान समय में एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।

एसएफआई ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अन्य समस्याओं जैसे कि छात्रावास की समस्या को लेकर उन्हें अवगत कराया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लगभग 4000 के करीब छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं लेकिन वर्तमान समय में हम देखते हैं कि प्रदेश विश्वविद्यालय के अंदर तकरीबन 1200 छात्र छात्राओं को ही हॉस्टल की सुविधा मिल पाती है। 

प्रदेश का एकमात्र प्रमुख सरकारी विश्वविद्यालय होने के बावजूद यहां पर छात्रों को रहने की उचित व्यवस्था नहीं की गई है अतः जल्द से जल्द विश्वविद्यालय के नए छात्रावासों का निर्माण किया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय के यह फर्जी शिक्षक सरेआम राजनीतिक गतिविधियों में भी भाग ले रहे है जो विश्वविद्यालय ऑर्डिनेंस का भी उल्लंघन है। 

एसएफआई मांग करती है कि इस फर्जी भर्ती की न्यायिक जांच की जानी चाहिए तथा राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। एस एफ आई ने नई शिक्षा नीति को आम जन विरोधी बताते हुए कहा कि एन ई पी 2020 के माध्यम से शिक्षण संस्थानों का भगवाकरण किया जा रहा है। 

बाजार की वस्तु की तरह शिक्षा को बेचा जा रहा है जिसका उदाहरण हम वर्तमान में देखते हैं कि जो प्रगतिशील लेखक हैं उनकी किताबों को सिलेबस से हटाया जा रहा है उसके साथ-साथ एन ई पी के माध्यम से शिक्षा को लगातार निजी हाथों में सौंपने की कोशिश की जा रही है जिसका एस एफ आई खुले तौर पर विरोध करती है।

एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई सह सचिव आशीष ने आगे बात रखते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 2019 के अंदर गैर शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती  की सीटों का  विज्ञापन निकाला गया था लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा भर्ती नहीं करवाई गई उसके बाद 2021 के अंदर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गैर शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती का पुन: विज्ञापन निकाला जाता है लेकिन फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उस भर्ती को करवाने में नाकामयाब होता है। 

जब एसएफआई द्वारा गैर शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती पर आरटीआई लगाई जाती है तो आरटीआई के माध्यम से यह जानकारी आती है की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 4.50 करोड रुपए छात्रों से लूटने का काम किया गया एसएफआई ने यह मांग की कि जल्द से जल्द गैर शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती को करवाया जाए। 

इन तमाम मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई सह सचिव कामरेड आशीष ने  राज्यपाल से कहा कि इन तमाम मुद्दों पर संज्ञान लिया जाए ताकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आने वाली छात्रों की समस्याओं को हल किया जा सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow