रोड सेफ्टी क्लब की बैठक उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न 

एसपी कार्यालय के कॉन्फ़्रेंस हॉल में रोड सेफ्टी क्लब की बैठक उप पुलिस अधीक्षक (DY SP) श्री रमाकांत ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

Jun 26, 2025 - 15:55
 0  14
रोड सेफ्टी क्लब की बैठक उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     26-06-2025

एसपी कार्यालय के कॉन्फ़्रेंस हॉल में रोड सेफ्टी क्लब की बैठक उप पुलिस अधीक्षक (DY SP) श्री रमाकांत ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष श्री नरेंद्र तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, विशेष रूप से रात्रि 8 से 9 बजे के बीच बिना हेलमेट और ओवर स्पीडिंग करने वाले बाइकरों को नियंत्रित करने के विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई। नाहन शहर में ट्रैफिक से जुड़े अन्य मुद्दों जैसे पार्किंग, अवैध अतिक्रमण, और व्यस्त समय में जाम की समस्या को लेकर भी सुझाव प्रस्तुत किए गए।

सदस्यों द्वारा सख्त चालान प्रणाली, जन-जागरूकता अभियान, तथा प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था लागू करने के सुझाव दिए गए, जिन्हें अधिकारियों द्वारा गंभीरता से सुना गया।

यातायात नियमों का पालन सिर्फ कानून के डर से नहीं, बल्कि नागरिक कर्तव्य के रूप में होना चाहिए। हम सभी के सहयोग से नाहन की ट्रैफिक व्यवस्था को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाएंगे।

बैठक में उपस्थित रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य अनिल शर्मा, संजय चौहान, मदन सूर्यवंशी, रणवीर ठाकुर, बबलू पाराशर, मुबारक अली, बल्किश बेगम, तबस्सुम, अंजना, शाहिद खान, शमशाद खान, ट्रैफिक इंचार्ज विजय, पवनकमल, सुभाष शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow