सनी वर्मा - हरिद्वार 13-08-2025
उत्तराखंड के चकराता के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई , जिसमें चालक बुरी तरह घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक यह पिकअप चकराता की ओर जा रही थी कि अचानक कोरबा सेंज मोड पर पिकअप अनियंत्रित हो गई , जिसके चलते पिकअप गहरी खाई में गिर गई।
जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार दोपहर को हुआ। बताते है कि पिकअप में केवल मात्र चालक ही सवार था जो बुरी तरह जख्मी हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बचना शर्मा और युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि चालक द्वारा गाड़ी को साइड दी जा रही थी कि अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गई , जिसके चलते गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि चालक को काफी चोटें आई है और खून भी काफी बह गया है जिसके चलते उसे एंबुलेंस के माध्यम से सैया अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि सूचना पुलिस को दे दी गई है।