देशव्यापी आह्वान पर हिमाचल में किसानों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र

अखिल भारतीय किसान सभा के देशव्यापी आह्वान पर हिमाचल किसान सभा, सेब उत्पादक संघ और CITU के नेतृत्व में बुधवार को प्रदेश भर में जिला, खंड और तहसील स्तर पर किसानों- बागवानों ने धरना-प्रदर्शन किए

Aug 13, 2025 - 18:00
 0  4
देशव्यापी आह्वान पर हिमाचल में किसानों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    13-08-2025

अखिल भारतीय किसान सभा के देशव्यापी आह्वान पर हिमाचल किसान सभा, सेब उत्पादक संघ और CITU के नेतृत्व में बुधवार को प्रदेश भर में जिला, खंड और तहसील स्तर पर किसानों- बागवानों ने धरना-प्रदर्शन किए। सभी स्थानों पर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से देश की राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।

शिमला में किसान-बागवानों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन को किसान सभा के हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप तंवर ने कहा कि किसानों की आजीविका, कृषि स्वतंत्रता और खाद्य सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। 

उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में CETA और अमेरिका के साथ FTA समझौते को रद्द करने, GM खाद्य पदार्थों के आयात और 25% टैरिफ को खत्म करने, NPFAM और नई राष्ट्रीय सहकारी नीति को निरस्त करने, सभी फसलों के लिए C2+50% फार्मूले पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और सरकारी खरीद सुनिश्चित करने, किसानों का समग्र कर्ज माफ करने तथा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की। 

इसके साथ ही बिजली के निजीकरण को बंद कर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, लंबित बिल माफ करने, पंजाब की लैंड पूलिंग नीति रद्द करने और 2013 का LARR अधिनियम लागू करने, सभी सरकारी पेंशन को ₹10,000 प्रति माह करने, 10 साल पुराने ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध की नीति खत्म करने, वन अधिकार अधिनियम 2006 को सख्ती से लागू कर आदिवासी विस्थापन रोकने तथा प्राथमिक स्कूल बंद करने की नीतियों को खत्म कर साम्प्रदायिक हिंसा पर रोक लगाने की भी मांग की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow