चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा : पहाड़ी से गिरकर HRTC बस का शीशा तोड़ स्टेयरिंग तक पहुंचा पत्थर 

बिजमल से सोलन की ओर जा रही एक एचआरटीसी बस शनिवार शाम बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। सिरमौर-सोलन की सीमा पर नेरीपुल के पास बघेड़ा नाले के समीप अचानक पहाड़ी से गिरा एक बड़ा पत्थर तेज रफ्तार से बस के फ्रंट शीशे को तोड़ता हुआ अंदर घुस गया

Aug 17, 2025 - 19:57
 0  14
चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा : पहाड़ी से गिरकर HRTC बस का शीशा तोड़ स्टेयरिंग तक पहुंचा पत्थर 

यंगवार्ता न्यूज़ -  राजगढ़    17-08-2025

बिजमल से सोलन की ओर जा रही एक एचआरटीसी बस शनिवार शाम बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। सिरमौर-सोलन की सीमा पर नेरीपुल के पास बघेड़ा नाले के समीप अचानक पहाड़ी से गिरा एक बड़ा पत्थर तेज रफ्तार से बस के फ्रंट शीशे को तोड़ता हुआ अंदर घुस गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त सोलन डिपो की इस बस में लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे।

इस दौरान बस (HP 63-9865 ) में सवार 11 वर्षीय बच्चा घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अचानक हुए इस हादसे से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। पत्थर इतनी तेजी से आया कि शीशा तोड़ते हुए बस के स्टेयरिंग तक जा पहुंचा और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

गनीमत रही कि चालक कमल कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगाई और बस को सुरक्षित नियंत्रित कर लिया। उन्होंने सबसे पहले घायल बच्चे को बाहर निकाला और फिर सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद यात्रियों को पीछे से आ रही रोहड़ू वाली बस में भेजा गया।

सोलन के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि “हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। पत्थर बस के शीशे को तोड़ते हुए अंदर घुसा था, लेकिन चालक की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow