जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के लिए बनेगा वैकल्पिक एवं रेस्क्यू मार्ग : उपायुक्त

जुब्बड़हट्टी हवाई अडडे के लिए वैकलिप्क मार्ग एवं रेस्कयू मार्ग को लेकर उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर वैकलिप्क मार्ग एवं रेस्कयू मार्ग को लेकर मौके का निरीक्षण करने लिए लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी, हवाई अडडे के प्रबंधन संयुक्त रूप से टीम रहेगी

Jan 7, 2025 - 19:08
 0  15
जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के लिए बनेगा वैकल्पिक एवं रेस्क्यू मार्ग : उपायुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला
  07-01-2025

जुब्बड़हट्टी हवाई अडडे के लिए वैकलिप्क मार्ग एवं रेस्कयू मार्ग को लेकर उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर वैकलिप्क मार्ग एवं रेस्कयू मार्ग को लेकर मौके का निरीक्षण करने लिए लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी, हवाई अडडे के प्रबंधन संयुक्त रूप से टीम रहेगी। 
यह टीम विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। हवाई अडडे से जोड़ने के लिए वैकल्पिक मार्ग कहां से निकाला जा सकता है। इसके लिए भूमि निजी और सरकारी दोनों की मौजूदा स्थिति के बारे में भी रिपोर्ट में उल्लेख करेगी। वहीं रेस्कयू मार्ग को लेकर भी टीम अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद ही दोनों मार्गों के लिए विस्तृत प्रस्ताव बनाकर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा ताकि कम से कम समय में दोनों मार्गों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल सके और बजट का प्रावधान हो सके। 
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि हवाई अड्डे के लिए वैकल्पिक मार्ग एवं रेस्क्यू मार्ग अति आवश्यक है और इसके लिए प्रशासन कार्य कर रहा है तथा आगामी कुछ समय में सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी। बैठक में एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा, निदेशक जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा धनपाल, जिला राजस्व अधिकारी संजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow