डीसी और एसपी ने संभाली सड़क सुरक्षा की कमान , वाहन चालकों और राहगीरों को वितरित किए सड़क सुरक्षा को लेकर पत्रक
उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सीएमपी क्रासिंग पर वाहन चालकों को पत्रक वितरित किए। इसके अलावा यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का आहवान भी किया। इससे पूर्व उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह को लेकर बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि शोघी, ठियोग, सरस्वती नगर और दत्तनगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगेे जिमें सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों का उपचार करने में र्फस्ट रिस्पोंडेंट की भूमिका के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा
उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सीएमपी क्रासिंग पर वाहन चालकों को पत्रक वितरित किए। इसके अलावा यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का आहवान भी किया। इससे पूर्व उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह को लेकर बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि शोघी, ठियोग, सरस्वती नगर और दत्तनगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगेे जिमें सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों का उपचार करने में र्फस्ट रिस्पोंडेंट की भूमिका के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह शिविर 15 से 18 जनवरी 2025 तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जायेंगे। इसी प्रकार, 10 जनवरी को बाईक रैली आयोजित की जाएगी। 8,17 और 18 जनवरी को वाहनों की पासिंग के दौरान नेत्र जांच शिविर आयोजित होंगे और 23 जनवरी को रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी करवाया जाएगा। निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएगी।
What's Your Reaction?