सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियां अंतिम रूप में प्रकाशित : डीसी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिमला जिला के समस्त आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 1 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर पूर्ण हो चुका है तथा आयोग के पूर्व अनुमोदन से फोटोयुक्त मतदाता सूची-2025 06 जनवरी 2025 को अन्तिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है

Jan 7, 2025 - 19:07
 0  9
सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियां अंतिम रूप में प्रकाशित : डीसी
 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  07-01-2025


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिमला जिला के समस्त आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 1 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर पूर्ण हो चुका है तथा आयोग के पूर्व अनुमोदन से फोटोयुक्त मतदाता सूची-2025 06 जनवरी 2025 को अन्तिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के समय जिला की मतदाता सूची में कुल 5,95,918 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान 7765 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं तथा 4852 मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन, दोहरे पंजीकरण आदि के कारण मतदाता सूचियों से अपमार्जित किए गए हैं। 

इस प्रकार मतदाता सूची-2025 में 2913 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है अर्थात जिला में अब कुल 5,98,831 मतदाता पंजीकृत हैं जिसमें 3,04,942 पुरुष तथा 2,93,889 महिलाएं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शिमला जिला के मतदाताओं का विधानसभा क्षेत्रवार विवरण इस प्रकार से है, 60-चौपाल-83967, 61-ठियोग-87899, 62-कसुम्पटी-68,788, 63 - शिमला-47,851, 64-शिमला ग्रामीण-80,312, 65-जुब्बल कोटखाई-74,234, 66-रामपुर (अ.जा.)-78,579 तथा 67-रोहडू (अ.जा.)-77,201 मतदाता हैं। 
अन्तिम रूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची का निशुल्क निरीक्षण सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/ नायब तहसीलदार) के कार्यालय में अथवा बूथ लेवल अधिकारी के पास उपलब्ध सूची से किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जिला के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की इन्टरनैट बैवसाईट http://ceohimachal.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में दर्ज नामों की पुष्टि उपरोक्त वेबसाइट पर भी कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री न. 1950 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow