हिमाचल प्रदेश के चार प्रमुख पर्यटन स्थलों की लोड कैरिंग कैपेसिटी का होगा अध्ययन 

प्रदेश के चार प्रमुख पर्यटन स्थलों की भार वहन क्षमता (लोड कैरिंग कैपेसिटी) का अध्ययन किया जाएगा। इसके लिए शिमला, मनाली, धर्मशाला और कसौली का चयन

Feb 28, 2025 - 16:06
Feb 28, 2025 - 16:10
 0  8
हिमाचल प्रदेश के चार प्रमुख पर्यटन स्थलों की लोड कैरिंग कैपेसिटी का होगा अध्ययन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     28-02-2025

प्रदेश के चार प्रमुख पर्यटन स्थलों की भार वहन क्षमता (लोड कैरिंग कैपेसिटी) का अध्ययन किया जाएगा। इसके लिए शिमला, मनाली, धर्मशाला और कसौली का चयन किया गया है। प्रदेश के इन शहरों में सालभर देश और विदेश से पर्यटक आते हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए भारी नुकसान के बाद पर्यावरणविद भार वहन क्षमता के अध्ययन की मांग उठा रहे थे। 

अध्यनन से पता चल सकेगा कि इन शहरों में वर्तमान में कितना बोझ है और ये कितना भार वहन कर सकते हैं। प्रत्येक शहर की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी, जिसके बाद इन शहरों में निर्माण और नियोजन के दृष्टिगत विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

अगले चरण में प्रदेश के अन्य शहरों क भी भारवहन क्षमता का अध्ययन होगा। अध्ययन से शहरों में निर्माण और भूकंप के लिहाज से संवेदनशीलता की भी जानकारी मिलेगी। अध्ययन में जियोलाजिकल, जियोटेक्निकल, जियोफिजिकल जांच के अलावा ढलान स्थिरीकरण भी जांचा जाएगा। भार वहन क्षमता के अध्ययन से सरकार ने प्रदेश के शहरों को लेकर नीति में बदलाव के भी संकेत दिए हैं। 

राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियों को इन शहरों के तकनीकी और वैज्ञानिक अध्ययन का काम सौंपा जाएगा। अध्ययन रिपोर्ट के आधार पर में निर्माण कार्यों को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा रिपोर्ट में भविष्य की जरूरतों का भी उल्लेख होगा जिससे सरकार आने वाले वर्षों की मांग के अनुरूप आधारभूत ढांचा विकसित कर सकेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow