दिसम्बर के पहले सप्ताह में शिमला में आइस स्केटिंग शुरू करने की योजना, रिंक को समतल करने का काम शुरू

शिमला के ऐतिहासिक आईस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का सत्र शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। ग्राऊंड की सफाई का कार्य जारी है। जल्द रिंक को समतल करने का कार्य करने के बाद यहां पर पानी का छिडक़ाव का कार्य शुरू किया जाएगा

Nov 10, 2025 - 15:19
Nov 10, 2025 - 15:26
 0  3
दिसम्बर के पहले सप्ताह में शिमला में आइस स्केटिंग शुरू करने की योजना, रिंक को समतल करने का काम शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     10-11-2025

शिमला के ऐतिहासिक आईस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का सत्र शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। ग्राऊंड की सफाई का कार्य जारी है। जल्द रिंक को समतल करने का कार्य करने के बाद यहां पर पानी का छिडक़ाव का कार्य शुरू किया जाएगा ताकि रिंक में बर्फ की परत जम सके। 

इस बार मौसम के अनुकूल रहने पर दिसंबर के पहले सप्ताह स्केटिंग शुरू करने का प्रयास है। शिमला आईस स्केटिंग रिंक को ऑल वैदर आइस स्केटिंग रिंंक बनाने की योजना अभी सिरे नहीं चढ़ी है और रैफ्रीजरेशन प्लांट स्थापित न होने से इस सत्र में भी प्राकृतिक रूप से ही बर्फ की परत जमाई जाएगी। 

आइस स्केटिंग क्लब के सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि आईस स्केटिंग रिंक में मौसम अनुकूल रहने पर दिसम्बर माह के पहले सप्ताह से आइस स्केटिंग का सत्र शुरू करने के प्रयास है। ग्राऊंड की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है और आगामी दिनों में ग्राऊंड को समतल करने व यहां पर पानी का छिडक़ाव कर बर्फ की परत जमाने का कार्य शुरू हो गया है। 

उम्मीद है कि इस बार आइस स्केटिंग के अधिक सत्र आयोजित होंगे। रिंक के एक हिस्से में निर्माण सामग्री पड़ी हुई है, ऐसे में आइस स्केटिंग क्लब के प्रबंधन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसे यहां से हटाने के लिए आग्रह किया है ताकि आइस स्केटिंग सत्र के दौरान मैदान का पूरा इस्तेमाल हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow