उपमंडल शिलाई के अंतर्गत बुईंग वाल दायचारे भाईचारे का दो दिवसीय मिलन सम्मेलन ग्राम बिंडला में संपन्न
शिलाई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंडला दिगवा ग्राम बिंडला में ब्योंग खेल के ग्राम बुटियाणा. बगिया. किणु. डोलना ब्योंग ग्राम के इस सम्मेलन में लगभग 1000 के भाई बंदु एकत्रित होकर आयोजन में शामिल हुए। ब्योंग बिरादरी के लिए यह पहला सम्मेलन आयोजि
लालसिंह - हरिपुरधार 22-11-2025
शिलाई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंडला दिगवा ग्राम बिंडला में ब्योंग खेल के ग्राम बुटियाणा. बगिया. किणु. डोलना ब्योंग ग्राम के इस सम्मेलन में लगभग 1000 के भाई बंदु एकत्रित होकर आयोजन में शामिल हुए। ब्योंग बिरादरी के लिए यह पहला सम्मेलन आयोजित हुआ।
इस तरह का आयोजन आज तक नही हुआ। स्थानीय ग्रामीण निवासी देवेंद्र कुमार शर्मा जी ने बताया की इस कार्यक्रम के हमारे गांव के बुजूर्ग का योगदान सर्वोपरी रहा जहां इनका सहयोग रहा वहीं यहां के नौजवान ने भी अपनी विशेष भूमिका निभाई।
इन्होने कहा की इस तरह के आयोजन समय आने पर अलग अलग बिरादरी के ग्राम में आयोजित किए जाएगें। इस दौरान रासा नृत्य गान पुरुष एवम महिलाओ ने साजे आंगन में माला नृत्य गान किया
What's Your Reaction?

