मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से गुलशेर अली को मिला नवजीवन , किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मिला आर्थिक अनुदान
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से सुनिश्चित हो रहा आर्थिक रूप से कमज़ोर तथा ज़रूरतमंद प्रदेश वासियों का इलाज। प्रदेश में संचालित विभिन्न जन-हितैषी एवं कल्याणकारी योजनाओं के साथ - साथ मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष द्वारा गंभीर बीमारियों से ग्रसित पात्र लाभार्थियों को प्रदेश तथा प्रदेश से बाहर इलाज पर खर्च होने वाली राशि सहायता अनुदान रूप में प्रदान की जा रही है
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से सुनिश्चित हो रहा आर्थिक रूप से कमज़ोर तथा ज़रूरतमंद प्रदेश वासियों का इलाज। प्रदेश में संचालित विभिन्न जन-हितैषी एवं कल्याणकारी योजनाओं के साथ - साथ मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष द्वारा गंभीर बीमारियों से ग्रसित पात्र लाभार्थियों को प्रदेश तथा प्रदेश से बाहर इलाज पर खर्च होने वाली राशि सहायता अनुदान रूप में प्रदान की जा रही है। ऐसे ही लाभार्थी जिला सिरमौर के विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत गुलाबगड़ के 40 वर्षीय गुलशेर अली पुत्र आलमगीर का कहना है कि लगभग एक वर्ष पहले अचानक उनकी तबीयत खराब हुई जिसके उपरांत उन्होंने स्थानीय अस्पताल में अपनी जांच करवाई।
What's Your Reaction?