30 कलाकारों ने गेयटी में ग्रेडिंग के लिए दिया ऑडिशन , भाषा एवं संस्कृति विभाग आयोजित कर रहा 2 दिवसीय ऑडिशन 

भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला द्वारा गेयटी थिएटर में कलाकारों की ग्रेडिंग के लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं। ऑडिशन के प्रथम दिवस आज विभाग में पंजीकृत 30 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति गायन, नृत्य, वादन आदि विधाओं में दी। यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि जिला शिमला में कलाकारों के ऑडिशन के माध्यम से ग्रेडिंग की जा रही है

Mar 26, 2025 - 19:22
Mar 26, 2025 - 19:43
 0  14
30 कलाकारों ने गेयटी में ग्रेडिंग के लिए दिया ऑडिशन , भाषा एवं संस्कृति विभाग आयोजित कर रहा 2 दिवसीय ऑडिशन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  26-03-2025

भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला द्वारा गेयटी थिएटर में कलाकारों की ग्रेडिंग के लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं। ऑडिशन के प्रथम दिवस आज विभाग में पंजीकृत 30 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति गायन, नृत्य, वादन आदि विधाओं में दी। यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि जिला शिमला में कलाकारों के ऑडिशन के माध्यम से ग्रेडिंग की जा रही है। 
उन्होंने कहा कि ग्रेडिंग के माध्यम से गायन, वादन, नृत्य आदि कलाओं से संबंध रखने वाले जिला शिमला के कलाकारों को श्रेणीबद्ध करने के लिए ग्रेडिंग की प्रक्रिया 27 मार्च, 2025 को भी प्रातः 11 बजे से गेयटी थियेटर में आयोजित की जाएगी। इस चयन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य कलाकारों को मंच प्रदान करना है तथा ग्रेडिंग के माध्यम से पारदर्शिता लाना है। अंतर्राष्ट्रीय , राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय मेलो व उत्सवों में भाग लेने वाले कलाकारों के उचित वर्गीकरण और उन्हें श्रेणीबद्ध करने के लिए यह चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। 
चयनित कलाकारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर श्रेणीबद्ध किया जाएगा और उन्हें विभिन्न मेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन कलाकारों ने पंजीकरण नहीं करवाया है उनकी ग्रेडिंग 27 मार्च को होगी। चयन प्रक्रिया वाले दिन पंजीकरण करवाने के लिए आवेदन कर्ता को दो पासपोर्ट साईज फोटो तथा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। निर्णायक मंडली में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ महेंद्र राठौर, आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक डॉ हुकम शर्मा, जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला सिम्पल सकलानी शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow