30 कलाकारों ने गेयटी में ग्रेडिंग के लिए दिया ऑडिशन , भाषा एवं संस्कृति विभाग आयोजित कर रहा 2 दिवसीय ऑडिशन
भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला द्वारा गेयटी थिएटर में कलाकारों की ग्रेडिंग के लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं। ऑडिशन के प्रथम दिवस आज विभाग में पंजीकृत 30 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति गायन, नृत्य, वादन आदि विधाओं में दी। यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि जिला शिमला में कलाकारों के ऑडिशन के माध्यम से ग्रेडिंग की जा रही है

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-03-2025
भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला द्वारा गेयटी थिएटर में कलाकारों की ग्रेडिंग के लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं। ऑडिशन के प्रथम दिवस आज विभाग में पंजीकृत 30 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति गायन, नृत्य, वादन आदि विधाओं में दी। यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि जिला शिमला में कलाकारों के ऑडिशन के माध्यम से ग्रेडिंग की जा रही है।
What's Your Reaction?






