यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-07-2025
जिला मुख्यालय नाहन स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों ने मंडी जिला में आई प्राकृतिक आपदा में जान कमाने वाले लोगों की आत्मिक शांति और क्षेत्र की समृद्धि की कामना के लिए अस्पताल परिसर में स्थित शिव मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान जहां आउटसोर्स कर्मचारियों ने हवन और यज्ञ किया।
वहीं डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के आउटसोर्स कर्मियों ने शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। शिव मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक केके शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में आई प्राकृतिक आपदा में कई लोगों ने जान गवाही है और इस हादसे में सैकड़ों लोग बेघर हुए हैं। उन्होंने कहा कि जान गंवाने वाले लोगों की दिवंगत आत्मा की शांति की कामना के लिए शिव मंदिर में आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। साथ ही क्षेत्र की सुख समृद्धि और शांति की कामना की गई।
केके शर्मा ने कहा कि वैसे तो शिव मंदिर में प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है , लेकिन इस मर्तबा डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों द्वारा हवन यज्ञ करवाया गया। साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें न केवल मेडिकल कॉलेज के छात्र और स्टाफ ने प्रसाद ग्रहण किया , बल्कि शहर के सैकड़ों लोगों ने मंदिर में भंडारे का प्रसाद लिया। इस मौके पर आउटसोर्स कर्मचारियों के अलावा शिव मंदिर कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।