उचित मूल्य की दुकानों में सप्लाई किए जाने वाले आटे को लेकर खड़े हुए बड़े सवाल : भाजपा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार में व्यवस्था परिवर्तन का नया दौर शुरू हो गया है, राशन डिपो में ना तो दालें ना आटा और जो आटा उपलब्ध है उसकी गुणवत्ता में भारी कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में सरकार की तरफ से उचित मूल्य की दुकानों ( डिपुओं ) में सप्लाई किए जाने वाले आटे को लेकर सवाल खड़े हुए हैं

Sep 2, 2025 - 19:53
 0  17
उचित मूल्य की दुकानों में सप्लाई किए जाने वाले आटे को लेकर खड़े हुए बड़े सवाल : भाजपा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  02-09-2025
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार में व्यवस्था परिवर्तन का नया दौर शुरू हो गया है, राशन डिपो में ना तो दालें ना आटा और जो आटा उपलब्ध है उसकी गुणवत्ता में भारी कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में सरकार की तरफ से उचित मूल्य की दुकानों ( डिपुओं ) में सप्लाई किए जाने वाले आटे को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। कई क्षेत्रों में आटा खराब होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अगस्त महीने में डिपुओं में की गई आटा की सप्लाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं , जिससे आम जनता परेशान हो रही है। 
बताया जा रहा है कि आटा पर खराब होने की तिथि 2 महीने तक ही है, लेकिन इससे पहले ही आटा थैलों में काला पड़ने लगा है। जो उपभोक्ता आटा को डिपो से लेकर गए, लेकिन बाद में वापस छोड़ दिया, खराब आटा मिलने के बाद उपभोक्ताओं को बाजार से आटा खरीदना पड़ता है। उधर, पहले ही डिपुओं में दो महीनों से दालें और सरसों का तेल नहीं मिल पा रहा है। अब केवल मात्र विभाग लीपापोती करने हेतु जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई किए जाने वाले आटा के विभाग की टीमों ने 8 सैंपल एकत्रित कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है केवल मात्र अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य लेकर यह सरकार काम कर रही है। 
जब से सरकार सत्ता में आई है तब से उचित मूल्य की दुकानों की गुणवत्ता में भारी गिरावट आई है। इससे पहले भी कहीं मामले सामने आए हैं जिससे यह स्पष्ट होता है कि आम जनता जो उचित मूल्य की दुकानों से खरीददारी करती है उनको अच्छा माल नहीं मिल रहा है। भाजपा इस पूरे मामले को लेकर बड़ी जांच एवं उचित कार्यवाही की मांग करती है और कार्यवाही पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए ना कि केवल मात्र एक औपचारिकता की तरह। यह स्पष्ट है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार चंद लोगों की हाथों में खेल रहे है और उचित मूल्य वाली दुकानों में प्राप्त वस्तुओं की गुणवत्ता के साथ बाद समझौता किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow