चूड़धार के जंगल में शिवरात्रि से लापता युवक को ढूंढने के लिए जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर प्रतिबंध के बावजूद यहां शिवरात्रि पर पहुंचे डेढ़ सौ के करीब लोगों में से लापता हुए एक युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया

Mar 2, 2025 - 13:28
 0  6
चूड़धार के जंगल में शिवरात्रि से लापता युवक को ढूंढने के लिए जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - सिरमौर     02-03-2025

सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर प्रतिबंध के बावजूद यहां शिवरात्रि पर पहुंचे डेढ़ सौ के करीब लोगों में से लापता हुए एक युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार पंचकूला के 28 वर्षीय अक्षय साहनी पुत्र अनिल साहनी अपने साथी विक्रम पुत्र बलदेव राज उम्र 34 वर्ष के साथ शिवरात्रि के दिन नौहराधार से चूड़धार के लिए निकला। 

26 की शाम को विक्रम हालांकि चूड़धार पहुंच गया, मगर अक्षय तब से लापता है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि SHO मंशाराम के नेतृत्व में लापता युवक की तलाश कर रही है। 

गौरतलब है कि SDM चौपाल व संगड़ाह द्वारा पहली दिसंबर से अप्रैल माह अथवा बैशाखी तक चूड़धार की यात्रा न करने संबंधी एडवाइजरी जारी किए जाने के बावजूद आदेशों की अवहेलना कर कुछ Tourist, ट्रेक्टर व बर्फ में Reel बनाने के शौकीन चूड़धार जा रहे हैं। जबकि मंदिर बंद है। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 


 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow