हिमाचल प्रदेश में शराब ठेकों की नीलामी करने का कैबिनेट में होगा फैसला

हिमाचल प्रदेश में शराब ठेकों की नीलामी करने का कैबिनेट बैठक में फैसला होगा। सरकार की मंजूरी मिलते ही लामी को लेकर शेड्यूल जारी होगा। शराब ठेकों का दस फीसदी बढ़ोतरी के साथ नवीनीकरण करने का प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ा

Mar 2, 2025 - 13:25
 0  29
हिमाचल प्रदेश में शराब ठेकों की नीलामी करने का कैबिनेट में होगा फैसला

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     02-03-2025

हिमाचल प्रदेश में शराब ठेकों की नीलामी करने का कैबिनेट बैठक में फैसला होगा। सरकार की मंजूरी मिलते ही लामी को लेकर शेड्यूल जारी होगा। शराब ठेकों का दस फीसदी बढ़ोतरी के साथ नवीनीकरण करने का प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ा है। ऐसे में संभावित है कि तीन मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में शराब ठेकों की नीलामी ही करने का फैसला ले लिया जाएगा। 

मार्च के दूसरे सप्ताह से इस बाबत प्रक्रिया शुरू होगी। प्रदेश में करीब 2,100 शराब ठेके हैं। विभाग का दावा है कि 31 मार्च 2025 तक 2,700 करोड़ का राजस्व जुटाया जाएगा। वर्ष 2023 में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शराब ठेकों की नीलामी करने का फैसला लिया था।

इससे पूर्व भाजपा की सरकार ने शराब ठेकों का नवीनीकरण किया था। साल 2023 में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई थी। इस दौरान बताया गया था कि नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से नवीनीकरण के मुकाबले में आय में 40 फीसदी की वृद्धि हुई। 1296 करोड़ रुपये के मुकाबले 1806 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ। 

वर्ष 2024-25 के लिए विभाग ने 2,700 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान लगाया है। ऐसे में अब साल 2025-26 में किस नीति को आगे बढ़ाया जाना है। इसको लेकर बीते दिनों खूब मंथन हुआ है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में शराब ठेकों की नीलामी की राशि काफी अधिक हो गई है। नए वित्तीय वर्ष के लिए क्या राशि तय की जानी है, इसका फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow