उप मुख्यमंत्री ने निभाया सामाजिक सरोकार, 70 जरूरतमंदों को 12.21 लाख के चेक किए वितरित
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हरोली उपमंडल के घालुवाल रेस्ट हाउस में सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कुल 12.21 लाख रुपये की राशि के चेक 70 लाभार्थियों को वितरित किए

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 26-05-2025
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हरोली उपमंडल के घालुवाल रेस्ट हाउस में सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कुल 12.21 लाख रुपये की राशि के चेक 70 लाभार्थियों को वितरित किए।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सहायता राशि में से 60 लोगों को विधायक ऐच्छिक निधि से 7.51 लाख रुपये और 10 लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4.70 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और जरूरतमंदों की सहायता करना उनका कर्तव्य भी है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और वे भविष्य में भी समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, सतीश बिट्टू, विनोद बिट्टू सहित कई व्यक्ति उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






