एनएच की खराब हालत पर प्रदेश हाईकोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, सनवारा में टोल वसूली पर रोक के आदेश

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने परवाणू-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब हालत पर सख्त रुख अपनाते हुए सनवारा टोल बैरियर पर टोल वसूली 20 सितंबर से 30 अक्तूबर तक रोकने के आदेश

Sep 19, 2025 - 12:13
 0  5
एनएच की खराब हालत पर प्रदेश हाईकोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, सनवारा में टोल वसूली पर रोक के आदेश

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    19-09-2025

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने परवाणू-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब हालत पर सख्त रुख अपनाते हुए सनवारा टोल बैरियर पर टोल वसूली 20 सितंबर से 30 अक्तूबर तक रोकने के आदेश दिए हैं।

मामले में न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायमूर्ति रंजन शर्मा की खंडपीठ ने सोलन जिले के उपायुक्त को कहा कि वह सड़क की स्थिति सुधारने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी को जरूरी सहायता प्रदान करें। 

इसके अलावा, उन्हें कानून-व्यवस्था का आकलन करने के भी आदेश दिए गए हैं। हाईकोर्ट ने लोक निर्माण विभाग को भी निर्देशित किया है कि वह कैथलीघाट से शिमला तक सड़क की मरम्मत और सुधार के कार्यों को शीघ्र शुरू करे। उल्लेखनीय है कि परवाणू-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन लगभग 10 से 15 हजार वाहन चलते हैं और टोल प्लाजा से लाखों रुपये की आय होती है। 

इसके बावजूद सड़क की हालत खराब है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाईकोर्ट ने यह फैसला एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दिया है, जिसमें सड़क की स्थिति सुधारने की मांग की थी। हाईकोर्ट के इस आदेश से वाहन मालिकों को राहत मिलेगी, वहीं सड़क की हालत में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow