यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 20-07-2025
मंडी जिला में बरसात के मौसम में बादल फटने, बाढ़ एवं भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने पहुंचे केंद्रीय दल ने आज रविवार को थुनाग उपमंडल के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। केंद्रीय दल ने बगस्याड़ व साथ लगते शरण गांव में लोगों के घरों व अन्य संपत्ति को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान दल ने यहां स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा अन्य क्षतिग्रस्त ढांचों का निरीक्षण भी किया। ग्राम पंचायत मुरहाग के फनयार में भारी भूस्खलन से हुए नुकसान तथा ढांगु धार में छड़ी खड्ड पर बनी पेयजल योजना को हुई क्षति की जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत केंद्रीय दल ने थुनाग बाजार में घरों, दुकानों व विभिन्न संस्थानों को हुए नुकसान का जायजा लिया।
साथ ही भारी बाढ़ से थुनाग बाजार एवं यहां की आर्थिकी पर पड़े प्रभावों की जानकारी भी प्राप्त की। केंद्रीय दल ने आपदा से बुरी तरह प्रभावित देजी गांव में बाढ़ में बह गई सड़क व अन्य सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान का जायजा लिया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने केंद्रीय दल को इन क्षेत्रों में हुए व्यापक नुकसान के बारे में अवगत करवाया। साथ ही यहां चलाए जा रहे बहाली कार्यों की जानकारी भी प्रदान की। केंद्रीय दल ने लंबाथाच में शैक्षणिक संस्थानों को हुए नुकसान , पांडव शिला व कुथाह में सड़कों तथा अन्य सार्वजनिक व निजी संपत्ति को हुए नुकसान तथा बुंगरैलचौक में सड़क अधोसंरचना, स्थानीय बाजार सहित अन्य आधारभूत ढांचे को हुए नुकसान का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी केंद्रीय दल के साथ मौजूद रहे और क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी साझा की। विशेष सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन) डी.सी. राणा ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों से अवगत करवाया।
इस केंद्रीय दल में गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (सीएस एवं पब्लिक, न्यायिक) जी. पार्थसारथी, वित्त मंत्रालय के अधीन व्यय विभाग के उप सचिव (एफसीडी) कंदर्प वी. पटेल, जल शक्ति मंत्रालय के तहत सीडब्ल्यूसी शिमला के निदेशक वसीम अशरफ, ऊर्जा मंत्रालय के तहत सीईए के उप निदेशक करण सरीन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय शिमला के मुख्य अभियंता ए.के. कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्रालय से अवर सचिव दीप शेखर सिंघल तथा कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के तहत गेहूं विकास निदेशालय में संयुक्त निदेशक डॉ. विक्रांत सिंह शामिल हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन हीरेमठ, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, एसडीएम थुनाग रमेश कुमार सहित संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।