ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम : कमलेश ठाकुर 

विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इस के लिए विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके

Nov 10, 2024 - 12:45
 0  4
ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम : कमलेश ठाकुर 

यंगवार्ता न्यूज़ - देहरा    10-11-2024

विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इस के लिए विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। 

विधायक कमलेश ठाकुर ने देहरा उपमंडल के मेहवा में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत कहा कि वर्तमान सरकार ने आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न योजनाएं तथा कार्यक्रम आरंभ किए हैं इन योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर तक पात्र लोगों तक पहुंचे इसके लिए उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गांवों में बेहतर सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देहरा विस क्षेत्र में पंचायतों में विकास कार्यों के लिए किसी भी स्तर पर धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। 

देहरा विस क्षेत्र में वार्ड स्तर तथा बूथ स्तर पर लोगों की समस्याएं का समाधान सुनिश्चित होगा, हर घर नल और बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिल सके इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण पर भी आवश्यक बल दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसानों को बीज उपलब्ध करवाने के लिए भी उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम शिल्पी बेक्टा, डीएफओ सन्नी वर्मा तथा नायब तहसीलदार महिपाल स्वतंत्र भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow