दिव्यांग लोगों के साथ भी तानाशाही और बर्बरता से पेश आ रही सरकार : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में दिव्यांग छात्रों के साथ पुलिस की बर्बरता की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने की मांग को लेकर सचिवालय जाने पर जिस तरह से प्रदेश के दिव्यांगों के साथ बर्बरता

Oct 23, 2024 - 01:54
 0  15
दिव्यांग लोगों के साथ भी तानाशाही और बर्बरता से पेश आ रही सरकार : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    22-10-2024

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में दिव्यांग छात्रों के साथ पुलिस की बर्बरता की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने की मांग को लेकर सचिवालय जाने पर जिस तरह से प्रदेश के दिव्यांगों के साथ बर्बरता की गई है उसे यह साफ होता है कि सरकार हर स्तर पर मानवीय संवेदना से दूर हो गई है और हर मामले में संवेदनहीनता से निपट रही है। 

दिव्यांग छात्रों के साथ यह पहली बार नहीं हुआ है। इसके पहले भी दो बार दिव्यांग छात्रों को सचिवालय जाने पर रोका गया उन्हें सड़कों पर घसीटा गया। उन्हें मारा पीटा गया। क्या प्रदेश का मुख्यमंत्री आम आदमी की पहुंच से इतना दूर हो सकता है की उससे मिलने की कोशिश करने पर ही दिव्यांगजनों को भी लाठियां खानी पड़े और बर्बरता झेलनी पड़े। 

चुनाव के समय वोट लेने के लिए दिव्यांगों के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा बड़े-बड़े वादे किए गए और सत्ता में आने के बाद उन्हें भुला दिया गया। जब दिव्यांगजन अपना हक मांगने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करना चाहते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं। यह तानाशाही प्रदेश में नहीं चलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow