निधि आपके निकट कार्यक्रम में ईएसआई ने बताई केंद्र सरकार की योजनाएं , पांवटा में हुआ कार्यक्रम 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जिला कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज  नितिन लाईफ साईन्सेस प्राइवेट लिमिटेड मे निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विशेष तौर पर हंसराज सिंह नैन क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वारा शिरकत की गई। इस दौरान क्षेत्रीय आयुक्त ने भविष्य निधि संगठन द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई

Oct 29, 2024 - 16:24
 0  8
निधि आपके निकट कार्यक्रम में ईएसआई ने बताई केंद्र सरकार की योजनाएं , पांवटा में हुआ कार्यक्रम 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  29-10-2024
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जिला कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज  नितिन लाईफ साईन्सेस प्राइवेट लिमिटेड मे निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विशेष तौर पर हंसराज सिंह नैन क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वारा शिरकत की गई। इस दौरान क्षेत्रीय आयुक्त ने भविष्य निधि संगठन द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई तथा नियोक्ताओं तथा भविष्य निधि सदस्यों के शिकायतों एवं ग्रिवेंसस का तुरंत निपटारा भी किया। क्षेत्रीय आयुक्त ने विशेष तौर पर केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र प्रस्तावित PM Employment Linked Incentive Scheme-2024 के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। 
जिसमे आयुक्त ने उक्त योजनाओं की जानकारी नियोक्ताओं से साझा करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा अपने बजट के दौरान तीन नई Employment Linked Insurance Schemes-2024 लांच की है जिनमें First Timer Scheme ,  Job Creation in Manufacturing Scheme और Support of Employers आदि शामिल है l उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उक्त योजनाओं में नये रोजगार सृजन , नियोक्ताओं को नये कर्मचारी नियुक्त करने प्रोत्साहित करने एवं मार्केट में नौकरी के formalization को प्रायोजित करने हेतु लांच की है l उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में  EPFO क्रियान्वयन एजेंसी के तौर पर कार्य करेगी। इस दौरान उन्होंने इन योजनाओं की पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि ये योजनाएं 25 दिसंबर, 2024 तक लांच होने की संभावना है। 
उन्होंने उक्त योजनाओं के संबंध में स्थापना के नियोक्ताओं से सुझाव भी आमंत्रित किये है। इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी राजकुमार ठाकुर , अनिल ठाकुर , वरिष्ठ सहायक तथा इएसआईसी से कहर सिंह , शाखा संचालक उपस्थित रहे। इसके अलावा पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों एवं  कर्मचारियों / कामगारों के अतिरिक्त मैसर्ज नितिन लाइफ साईंसेस के प्लांट हेड वीपी मिश्रा , राकेश कुमार शर्मा , एचआर मैनेजर मैसर्ज मैनकाइंड फार्मा , एचआर विभाग से नवीन शर्मा , राजीव , विनोद , मैसर्ज नेक्स्ट वेब से तरुण एवं अधिवक्ता संदीप ठाकुर एवं अन्य स्थापना प्रतिनिधी उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow