संत शिरोमणी गुरू रविदास के ‘‘मन चंगा तो कठौती में गंगा‘‘, दिव्य शब्द युगों युगों से ब्रहमांड में गुंजायमान : डॉ बिंदल
संत शिरोमणी गुरू रविदास जी भारत के एक ऐसे महान संत थे जिन्होंने अपने कठोर सिद्धांत, कठिन परिश्रम और कर्मठता से परिपूर्ण जीवन से राष्ट्र और समाज का मार्ग प्रशस्त किया
यंगवार्ता न्यूज़ -नाहन 31-01-2026
संत शिरोमणी गुरू रविदास जी भारत के एक ऐसे महान संत थे जिन्होंने अपने कठोर सिद्धांत, कठिन परिश्रम और कर्मठता से परिपूर्ण जीवन से राष्ट्र और समाज का मार्ग प्रशस्त किया है। ‘‘मन चंगा, तो कठौती में गंगा’’ ये ऐसे दिव्य शब्द हैं जो युगों-युगों से ब्रह्माण्ड में गुंजायमान है। दोहे के रूप से कहे गए गुरु जी के ये शब्द सामाजिक एकता, समानता, समरसता और भाई-चारे का दिव्य सन्देश देते हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने यह उदगार आज शनिवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पखवाडे के अवसर पर नाहन नगर के अलावा धारटी क्षेत्र के काटल, कैलाश और कटोरड़ में आयोजित कार्यकर्मों में भाग लेते हुए व्यक्त किये।
डा. बिन्दल ने गुरू रविदास मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद ग्रहण किया
डा. बिन्दल ने बताया कि कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय जन समस्याओं पर भी व्यापक मंथन और चिंतन किया गया। कांग्रेस सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में विकास पूरी तरह बाधित होने से जनता में रोष व्याप्त है। जनता कांग्रेस सरकार से साढ़े तीन साल के कार्यकाल का हिसाब न मांग ले, इस डर से कांग्रेस सरकार ध्यान भटकाने के लिए धरने प्रदर्शन की नौटंकी कर रही है।
कांग्रेस सरकार की साढ़े तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धि शून्य है। भाजपा सरकार में शुरू हुये विकास कार्यों को कांग्रेस सरकार ने लटकाया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि आज के प्रवास के दौरान क्षेत्र के लोगों ने भाजपा सरकार में शुरू किये गये विकास कार्यों को कांग्रेस सरकार द्वारा जान बूझ कर पूरा न करने और विकास का कोई नया कार्य शुरू न करने पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की है।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि भाजपा सरकार में धारटी क्षेत्र में सड़क, पुल, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेजयल के करोड़ों रुपये के कार्य हुए और कई विकास कार्य निर्माणाधीन थे, किन्तु खेद का विषय है कि व्यवस्था पतन की कांग्रेस सरकार जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। जनता कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है और कांग्रेस सरकार को हिमाचल से विदा करना चाहती है।
What's Your Reaction?

