पारस पब्लिक स्कूल, कोलर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
पारस पब्लिक स्कूल, कोलर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के छात्रों ने बापू के सत्य, अहिंसा और सादगी के संदेश को याद किया
यंगवार्ता न्यूज़ - कोलर 30-01-2026
पारस पब्लिक स्कूल, कोलर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के छात्रों ने बापू के सत्य, अहिंसा और सादगी के संदेश को याद किया और उनके प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की।
प्रेरक काव्य पाठ एवं भाषण: कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा रिया द्वारा बापू को समर्पित एक भावपूर्ण कविता से हुई। इसके पश्चात नव्या ने अपने प्रभावशाली भाषण के जरिए गांधी जी के विचारों की आधुनिक समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
न्हे सितारों की प्रस्तुति (प्री-प्राइमरी): कार्यक्रम का विशेष आकर्षण प्री-प्राइमरी के छोटे बच्चों की प्रस्तुति रही। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने बापू के प्रिय आदर्शों पर आधारित एक सुमधुर कविता पाठ किया, जिसने सभी का मन मोह लिया।
प्राथमिक विभाग का योगदान: कक्षा दूसरी और तीसरी के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक कविता पाठ के माध्यम से बापू के जीवन चरित्र का सुंदर चित्रण किया।
गांधीवादी जीवन दर्शन: नव्या और रिया ने अपनी विशेष प्रस्तुति में गांधी जी के जीवन से जुड़े भावनात्मक पहलुओं को साझा किया। उन्होंने छात्र जीवन में गांधी जी के आदर्शों—जैसे अनुशासन, सत्यनिष्ठा और सेवा भाव—को अपनाने की सीख दी।
*
कहा कि "गांधी जी का जीवन स्वयं में एक पाठशाला है और प्रत्येक विद्यार्थी को उनके 'सादा जीवन, उच्च विचार' के मंत्र को अपने व्यवहार में उतारना चाहिए।"
श्रद्धांजलि सभा का समापन: कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपिता के सम्मान में रखे गए दो मिनट के मौन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बापू को नमन कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?

