मनरेगा में हुए बदलाव को लेकर नाहन में धरने पर बैठी कांग्रेस,मनरेगा योजना में किए संशोधन का किया विरोध
मनरेगा योजना में किए गए बदलाव को लेकर प्रदेश स्तरीय आह्वान पर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे इस दौरान मंत्री हर्षवर्धन चौहान और विधायक अजय सोलंकी विशेष शुरू
जिला में विधानसभा स्तर पर कांग्रेस ने जताया विरोध
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-01-2026
मनरेगा योजना में किए गए बदलाव को लेकर प्रदेश स्तरीय आह्वान पर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे इस दौरान मंत्री हर्षवर्धन चौहान और विधायक अजय सोलंकी विशेष शुरू से मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से यूपीए सरकार के समय में मनरेगा योजना को शुरू किया गया था और अब योजना के स्वरूप को केंद्र सरकार द्वारा बदला गया है। उन्होंने कहा कि देश भर में कांग्रेस पार्टी द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है और योजना में हुए संशोधन का विरोध किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में पहले प्रावधान था कि गांव और पंचायत के लोग योजना के तहत होने वाले कार्य को तय कर सकते थे मगर अब ऐसा संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि अब सारे अधिकार योजना के तहत केंद्र सरकार ने अपने पास ले लिए है।
What's Your Reaction?

