लगातार हो रहे अवैध खनन और अवैध कटान से लोग परेशान,नाथूराम चौहान ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

सीमावर्ती जिला सिरमौर में लगातार हो रहे अवैध खनन और अवैध कटान ने अब आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है जिस कारण जल और वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा

Jan 30, 2026 - 19:05
 0  1
लगातार हो रहे अवैध खनन और अवैध कटान से लोग परेशान,नाथूराम चौहान ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

नदियों में अवैध खनन के कारण जल प्रदूषण के साथ जलीय जीवों को भी हो रहा नुकसान

मुख्य सचिव हिमाचल, पर्यावरण मंत्रालय और मानव अधिकार आयोग को भी की शिकायत,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-01-2026

सीमावर्ती जिला सिरमौर में लगातार हो रहे अवैध खनन और अवैध कटान ने अब आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है जिस कारण जल और वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है मामले को लेकर समाजसेवी और पर्यावरणविद नाथूराम चौहान ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नाथूराम चौहान नाहन में आज मीडिया से बात कर रहे थे।

मीडिया से बात करते हुए समाज सेवी और पर्यावरण विद् नाथूराम चौहान ने कहा कि जिला सिरमौर में अवैध खनन और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है। नदियों में खनन के कारण पानी दूषित हो रहा है, जिससे न केवल लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि जलीय जीवों का अस्तित्व भी खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। 

उन्होंने कहा कि खनन माफिया द्वारा दिनदहाड़े नदियों में अवैध खनन किया जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने पहले भी प्रशासन को अवगत करवाया था मगर अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई इसी।

उन्होंने कहा कि DC सिरमौर को ज्ञापन सौंपा जिसमें खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश, पर्यावरण मंत्रालय और मानव अधिकार आयोग को भी शिकायत भेजी है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो आने वाले समय में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow