भोरंज में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा 79वां स्वतंत्रता दिवस
79वां स्वतंत्रता दिवस भोरंज में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बुधवार को यहां मिनी सचिवालय के हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक करके उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की

एसडीएम शशिपाल शर्मा ने की उपमंडल स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा
यंगवार्ता न्यूज़ - भोरंज 30-07-2025
79वां स्वतंत्रता दिवस भोरंज में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बुधवार को यहां मिनी सचिवालय के हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक करके उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में आयोजित किया जाएगा। समारोह का शुभारंभ सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा। इसके बाद भव्य परेड एवं मार्च पास्ट होगा, जिसमें पुलिस, एनसीसी तथा एनएसएस की टुकड़ियां भाग लेंगी।
समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुत किए जाएंगे। एसडीएम ने बताया कि उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों, अन्य लोगों तथा स्कूली बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एसडीएम ने पुलिस, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि समारोह के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं। सभी विभाग तत्परता और आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए इस गौरवमयी समारोह को सफल बनाएं। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य और सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






