रोटरी क्लब नाहन ने 132 औषधीय पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
रोटरी क्लब नाहन द्वारा आज अध्यक्ष मनीष जैन की अध्यक्षता में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत कुल 132 औषधीय पौधे लगाए गए। यह पौधरोपण नाहन के समीप महीपुर रोड स्थित जमटा क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर संपन्न हुआ

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-07-2025
रोटरी क्लब नाहन द्वारा आज अध्यक्ष मनीष जैन की अध्यक्षता में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत कुल 132 औषधीय पौधे लगाए गए। यह पौधरोपण नाहन के समीप महीपुर रोड स्थित जमटा क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सिरमौर के वन संरक्षक वसन्ता किरण बाबू ने हरड़ के पौधे लगाकर की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए सभी को हर वर्ष पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अवनी भूषण राय भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पौधरोपण कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज नाहन की छात्राओं और स्टाफ ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। छात्राओं ने नीम, हरड़ और आंवला जैसे औषधीय पौधे लगाकर कार्यक्रम को एक उत्सव का रूप दिया। सभी प्रतिभागियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और योगदान की भावना स्पष्ट रूप से देखी गई।
वन संरक्षक वसन्ता किरण बाबू ने रोटरी क्लब की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने भागीदारी कर रहीं छात्राओं की सक्रियता को सराहा और उन्हें हर वर्ष पौधारोपण जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
What's Your Reaction?






