धाली के समीप एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में एक यात्री चोटिल
नेरीपूल-यशवंतनगर सडक़ पर डिब्बर से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस आज सुबह धाली के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बीच सडक़ पर पलट गई

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 30-09-2025
नेरीपूल-यशवंतनगर सडक़ पर डिब्बर से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस आज सुबह धाली के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बीच सडक़ पर पलट गई।
जानकारी के अनुसार बस के पट्टे टूटने के कारण यह हादसा हुआ। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया, जिससे बस सडक़ पर ही पलट गई। अन्यथा बस सडक़ से नीचे नदी की ओर सैकड़ों मीटर लुढक़ सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना के समय बस में चालक, परिचालक सहित करीब 6-7 यात्री सवार थे। हादसे में एक यात्री को चोटें आई हैं।
What's Your Reaction?






