शिमला में एक बार फिर प्रदेश उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी,पुलिस विभाग अलर्ट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर प्रदेश उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। धमकी कोर्ट परिसरों को लेकर आई

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-06-2025
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर प्रदेश उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। धमकी कोर्ट परिसरों को लेकर आई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम प्रदेश उच्च न्यायालय परिसर में पहुंच गई है और वहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। मोबाइल बम निरोधक वैन भी माैके पर पहुंची है। इससे पहले भी प्रदेश उच्च न्यायालय को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
हालांकि, उस समय भी सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु परिसर और भवन से बरामद नहीं की गई थी। प्रदेश में लगातार ईमेल के माध्यम से आ रही धमकियों को देखते हुए जांच एजेंसी और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
What's Your Reaction?






