हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट के बीच अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर वर्षा का दौर जारी
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर वर्षा का दौर जारी है, वहीं कुछ स्थानों पर बादल छाए हुए हैं। बीती रात भी राजधानी शिमला सहित राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश हुई

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-08-2025
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर वर्षा का दौर जारी है, वहीं कुछ स्थानों पर बादल छाए हुए हैं। बीती रात भी राजधानी शिमला सहित राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार से 14 अगस्त तक राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है और इसे लेकर कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि 15 से 17 अगस्त तक भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने सोमवार 11 अगस्त को चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन में भारी वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा।
12 अगस्त को चंबा, कांगड़ा और मंडी में ऑरेंज अलर्ट तथा ऊना, बिलासपुर व सिरमौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 13 अगस्त को कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट, जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू और शिमला में येलो अलर्ट रहेगा। 14 अगस्त को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट तथा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और सोलन में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
What's Your Reaction?






