हिमाचल में स्कूली बच्चे नहीं कर सकेंगे मोबाइल फोन का इस्तेमाल , मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को दिए निर्देश

स्कूलों में बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल के खिलाफ प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाया है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने एक बैठक के दौरान शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं और कहा है कि स्कूलों में बच्चों द्वारा यदि मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो इसे पूरी तरह से बंद किया जाएगा। स्कूलों में बच्चे मोबाइल फोन लेकर नहीं आ सकते हैं

Aug 10, 2025 - 18:50
Aug 10, 2025 - 19:19
 0  13
हिमाचल में स्कूली बच्चे नहीं कर सकेंगे मोबाइल फोन का इस्तेमाल , मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को दिए निर्देश
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  10-08-2025

स्कूलों में बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल के खिलाफ प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाया है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने एक बैठक के दौरान शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं और कहा है कि स्कूलों में बच्चों द्वारा यदि मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो इसे पूरी तरह से बंद किया जाएगा। स्कूलों में बच्चे मोबाइल फोन लेकर नहीं आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो स्कूलों में बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पहले से पाबंदी है, मगर इसे गंभीरता से लागू करने की जरूरत है। 
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कई बार ऐसा हो जाता है कि बच्चे स्कूलों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हों , ऐसी कुछ शिकायतें भी आई हैं। लिहाजा इन पर सख्ती बरतना जरूरी है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं जिस पर शिक्षा विभाग सख्ती बरतने के लिए कदम उठाएगा। बच्चों में मोबाइल फोन की लत उनकी पढ़ाई में बाधा पहुंचाती है, ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों द्वारा बच्चों को इसके कम प्रयोग के बारे में भी बताना चाहिए। साथ ही मोबाइल के सदुपयोग के बारे में भी उनको जागरूक करना चाहिए। 
कुछ ऐसे मामलों पर शिक्षक बच्चों को बताएंगे। उनको जनरल नॉलेज का पाठ पढ़ाने के साथ यह भी बताएंगे कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल कब और क्यों किया जाना चाहिए, ताकि उनकी पढ़ाई पर इसका कोई असर न हो। मुख्य सचिव की ओर से बैठक में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं, जिन पर सभी स्कूलों को अमल करने को कहा गया है। जहां पर बच्चे स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आते हैं, उसको भी पूरी तरह से रोकने के लिए कहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow