गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी भाषा और साहित्य पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Aug 13, 2025 - 12:21
 0  6
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी भाषा और साहित्य पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    13-08-2025

पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल (G.N.M.P.S.) ने 10 और 11 अगस्त को शिक्षकों के लिए 'अंग्रेजी भाषा और साहित्य' पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। 

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा और साहित्य की गहराई और सुंदरता को समझाने में मदद करना था। इस कार्यक्रम में सीबीएसई की विशेषज्ञ रमिंदर कौर और संगीता ने सत्रों का नेतृत्व किया। उन्होंने शिक्षकों के संचार कौशल को बेहतर बनाने और छात्रों के साथ बेहतर जुड़ाव स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया। 

कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को और अधिक रोचक और प्रभावी बनाने के लिए नए दृष्टिकोण और रणनीतियां सिखाई गईं। कार्यशाला में भाग लेने वाले 6 अलग-अलग स्कूलों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और उन्हें अपनी कक्षाओं में शिक्षण के आनंददायक तरीकों को लागू करने की स्पष्ट योजना मिली है।

इस दो दिवसीय कार्यशाला में ग्रुप फोटो सेशन, शिक्षकों का सम्मान और पैनल चर्चा जैसी कई गतिविधियां शामिल थीं, जिससे यह कार्यक्रम न केवल सीखने का बल्कि एक-दूसरे से जुड़ने का भी एक शानदार अवसर बन गया। विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता प्रकट की तथा भविष्य में भी ऐसे ही ज्ञानवर्धक कार्यशालाएं आयोजित करवाने के लिए अपनी सहमति जताई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow