मिताली मिस फ्रेशर और मुस्कान मिस पर्सनालिटी चयनित , माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग में फ्रेशर पार्टी आयोजित 

माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग नाहन में छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के अध्यक्ष अनिल जैन , सचिन जैन व कॉलेज की प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने द्वीप प्रचलित कर की गई। दीप प्रज्वलित करने के पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई

Dec 7, 2024 - 18:00
Dec 7, 2024 - 18:17
 0  8
मिताली मिस फ्रेशर और मुस्कान मिस पर्सनालिटी चयनित , माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग में फ्रेशर पार्टी आयोजित 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  07-12-2024
माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग नाहन में छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के अध्यक्ष अनिल जैन , सचिन जैन व कॉलेज की प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने द्वीप प्रचलित कर की गई। दीप प्रज्वलित करने के पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 
नर्सिंग की नई छात्राओं ने अपना पहले परिचय दिया कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। छात्राओं ने लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। तृतीय वर्ष की छात्राओं ने पंजाबी डांस की आकर्षक प्रस्तुति दी , जबकि द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने सिरमौर लोक नृत्य की प्रस्तुति पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। 
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने बताया कि इस दौरान मिताली मिस फ्रेशर , मुस्कान पर्सनालिटी जबकि रुचि बेस्ट ड्रेसप चुनी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में कॉलेज अध्यक्ष अनिल जैन ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में निरंतर आगे बढ़ाने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य ने सभी छात्राओं का स्वागत किया व कार्यक्रम का समापन किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow