यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 26-02-2025
हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर टाहलीवाल के जिओ पेट्रोल पंप पर लूटपाट व मारपीट मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को पंजाब से धर दबोचा है। टाहलीवाल पुलिस की टीम एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी की अगुवाई में बीते 4 दिन से पंजाब में दबिश दे रही थी और आखिरकार पंजाब पुलिस के सहयोग से आरोपियों को गढ़शंकर से गिरफ्तार कर लिया गया। गौर हो कि 5 दिन पहले दो नकाबपोश बदमाशों ने बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आकर पेट्रोल पंप पर तलवार लहराते हुए हमला बोल दिया।
उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों से 60 हजार की नकदी लूट ली और विरोध करने पर एक कर्मचारी को तलवार से गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी बाइक लेकर टाहलीवाल की तरफ फरार हो गए। इसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक बलवंत ठाकुर द्वारा टाहलीवाल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस के लिए यह मामला किसी पहेली से कम नहीं था क्योंकि आरोपियों ने चेहरे ढके हुए थे और उनकी बाइक की नंबर प्लेट भी नहीं थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी बॉडी लैंग्वेज, कद-काठी और चलने के अंदाज से पहचान की। इसके बाद टाहलीवाल पुलिस ने पंजाब पुलिस के सहयोग से गढ़शंकर और नवांशहर में जाल बिछाया और दोनों को धर दबोचा। आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह (26) पुत्र बलविंदर सिंह गांव और डाकघर डगाम, तहसील गढ़शंकर, जिला होशियारपुर पंजाब तथा दलविंदर सिंह (26) पुत्र गुरमेल सिंह गांव व डाकघर मंगूवाल, तहसील व जिला नवांशहर, पंजाब के रूप में की गई है।