दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाली दो एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों में लगेंगे नए एलएचबी डिब्बे,सुहाना होगा सफर
ऊना और प्रदेश के अन्य भागों से रेलयात्रा करने वाले हज़ारों रेलयात्रियों का सफर सुहाना होने वाला है। जिला ऊना के दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन आवागमन करने वाली दो एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों में नए एलएचबी डिब्बे लगेंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 14-11-2025
ऊना और प्रदेश के अन्य भागों से रेलयात्रा करने वाले हज़ारों रेलयात्रियों का सफर सुहाना होने वाला है। जिला ऊना के दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन आवागमन करने वाली दो एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों में नए एलएचबी डिब्बे लगेंगे।
देश की राजधानी दिल्ली को जिला ऊना से जोडऩे वाली हिमाचल एक्सप्रेस रेलगाड़ी नए एलएचबी के साथ संचालित होगी। एलएचबी डिब्बों से इस रेलगाड़ी को अधिक रफ़्तार मिलेगी ही, साथ ही साथ यात्रियों का सफऱ आरामदायक होगा। सुरक्षा के लिहाज़ से भी ये डिब्बे अधिक सुरक्षित रहेंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार सात दिसंबर को दिल्ली जंक्शन से ये रेलगाड़ी नए एलएचबी डिब्बों के साथ दौलतपुर चौक के लिए रवाना होगी। इसमें एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, तीन तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, पांच शयनयान श्रेणी (स्लीपर), चार सामान्य श्रेणी और एक सिटिंग कम लगेज डिब्बा होंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण द्वारा जारी दी गई है। वहीं अब गुजरात के गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ होते हुए दौलतपुर चौक आवागमन करने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी भी जल्द एलएचबी डिब्बों के साथ संचालित होंगी।
What's Your Reaction?

