दिल्ली और गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी कोरोना ने दी दस्तक,55 वर्षीय महिला पॉजिटिव 

May 25, 2025 - 10:05
 0  11
दिल्ली और गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी कोरोना ने दी दस्तक,55 वर्षीय महिला पॉजिटिव 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली    25-05-2025

देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं। दिल्ली और गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के पहला मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 110 की एक 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। 

महिला में कोरोना के हल्के लक्ष्ण दिखे हैं और उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा महिला के परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री भी सामने आई है। 

जिससे उसके संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि मरीज के परिवार के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क ज़रूर रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow