नशे के सौदागरों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक , सवा दो करोड़ की नकदी और संपत्ति फ्रिज 

हिमाचल प्रदेश से नशे को पूर्णतया खत्म करने के उद्देश्य से जिला सिरमौर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने नशे के सौदागरों की धरपकड़ आरंभ की गई है , जिसके तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करी के मामले में दर्जनों आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेल है। वही आप पुलिस ने नशा तस्करों द्वारा नशे को बेचकर जुटाई गई अकूत संपदा पर भी सीज कर दिया है। इसी कड़ी में सिरमौर पुलिस ने उत्तरांचल और हिमाचल के जिला सिरमौर में नशा तस्करों की करीब सवा दो करोड़ रुपए की नकदी और संपत्ति चीज कर ली है

Jun 30, 2025 - 19:55
 0  80
नशे के सौदागरों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक , सवा दो करोड़ की नकदी और संपत्ति फ्रिज 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  30-06-2025
हिमाचल प्रदेश से नशे को पूर्णतया खत्म करने के उद्देश्य से जिला सिरमौर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने नशे के सौदागरों की धरपकड़ आरंभ की गई है , जिसके तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करी के मामले में दर्जनों आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेल है। वही आप पुलिस ने नशा तस्करों द्वारा नशे को बेचकर जुटाई गई अकूत संपदा पर भी सीज कर दिया है। इसी कड़ी में सिरमौर पुलिस ने उत्तरांचल और हिमाचल के जिला सिरमौर में नशा तस्करों की करीब सवा दो करोड़ रुपए की नकदी और संपत्ति चीज कर ली है। पहले मामले में जिला सिरमौर पुलिस ने 22 फरवरी 2024 को उत्तरांचल के दो व्यक्तियों शोएब खान और साकिब शाह को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। 
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तरांचल के दो नशा तस्कर सिरमौर में प्रवेश कर नशे की खेप पहुंचा रहे हैं , जिसके चलते पुलिस ने नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान मेहरुवाला के समीप मोटरसाइकिल नंबर यूके 16 सी - 2210 को जब तलाशी के लिए रोका तो पुलिस की टीम को दोनों मोटरसाइकिल स्वरों से 323 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद हुआ , जिसके चलते पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में नारकोटिक ड्रग्स , साइकॉट्रॉपिक सब्जेक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पाया कि नशा तस्करों ने नशा बेचकर अकूत संपदा अर्जित की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला और मामले की जांच आरंभ कर दी तो इसी कड़ी में पुलिस ने शोएब खान और साकिब शाह के रिश्तेदारों की संपत्ति भी सीज कर दी। जिन रिश्तेदारों की संपत्ति सीज की है। 

उनमें शमशादा पत्नी सलीम खान ,  कौशर  पुत्र  सलीम खान , आसामीन पत्नी कौशर ,  शबनम पुत्री सलीम खान सभी निवासी जीवनगढ़ , डाकघर अम्बादी, तहसील निकास नगर उतराखंड की अवैध सम्पत्ती  को सीज/फ्रीज करके अपने आदेशों को आवश्यक स्वीकृति हेतु सक्षम प्राधिकारी ( Competent Authority ) व प्रशासक, तस्कर एवं विदेशी मुद्रा छत्रसाधक (सम्पत्ती सम्पहरण) , अधिनियम, 1976 एवं स्वापक औषधि व मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 एवं न्यायनिर्णायक प्राधिकारी, वेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम -1988 नई दिल्ली को भेजा गया था। शमशादा पत्नी सलीम खान कौशल पुत्र सलीम खान आसमीन पत्नी कौशल और शबनम पुत्री सलीम खान जो उत्तरांचल के विकास नगर के जीवनगढ़ के रहने वाले हैं उनकी संपत्ति फ्रिज करती है पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने नशा तस्करी से 54 लाख 8791.37 रुपए की संपत्ति को फ्रिज किया है। 
नशा तस्करी के दूसरे मामले में जिला सिरमौर के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसे पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की खेत बरामद की थी और यह लंबे समय से नशे के कारोबार में सन लिप्त पाए गए थे पुलिस के मुताबिक इन चार आरोपियों में संजय कुमार पुत्र मंगतराम निवासी देवी नगर , बबली उर्फ बाबी पत्नी सुरेश कुमार निवासी सैलानी सेन वाला , शौकत अली पुत्र मोहम्मद शेर मोहम्मद निवासी मिश्रा वाला तथा सुरेश कुमार पुत्र हंसराज निवासी सैलानी को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर उन्हें 3 माह के लिए जेल में भेजा। पुलिस ने दो अन्य मामलों में नशा तस्करों की 2 करोड़ 19 लाख 79 हजार 779 पॉइंट 51 रुपए की नगदी और संपत्ति को फ्रिज किया है मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में सन लिप्त आरोपियों की करीब दो सवा दो करोड़ रुपए के आसपास की संपत्ति फीस की है। 
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिसमे सक्षम प्राधिकारी के द्वारा संबंधित आरोपी  / नातेदारों एवं संबंधियों की अवैध संपत्ति कुल कीमत ₹ 54,08,791.37 को सीज/फ्रीज करने के सन्दर्भ में अपनी स्वीकृति प्रदान की है। नशा तस्करी के दूसरे मामले में जिला सिरमौर के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनसे पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की थी और यह लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त पाए गए थे। पुलिस के मुताबिक इन चार आरोपियों में संजय कुमार पुत्र मंगतराम निवासी देवी नगर पांवटा साहिब , बबली उर्फ बेबी पत्नी सुरेश कुमार निवासी सैलानी सेन वाला , शौकत अली पुत्र शेर मोहम्मद निवासी मिश्रवाला तथा सुरेश कुमार पुत्र हंसराज निवासी सलानी को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर उन्हें 3 माह के लिए जेल में भेजा। 
पुलिस ने दो अलग-2 मामलों में वित्तीय अन्वेषण के तहत अपराधियों की कुल 95,00,485.85 रुपये की व 70,70,702.29 रुपये की नकदी / अवैध सम्पत्ति सक्षम प्राधिकारी के द्वारा सीज/फ्रीज की है। सिरमौर पुलिस ने अभी तक कुल तीन मामलों में 2,19,79,979.51 रुपये की नकदी/ अवैध सम्पत्ति सक्षम प्राधिकारी के द्वारा सीज/फ्रीज करने मे सफलता प्राप्त की है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में संलिप्त आरोपियों की करीब दो सवा दो करोड़ रुपए के आसपास की संपत्ति फ्रिज की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow